वाराणसी, दिसम्बर 4 -- सारनाथ, संवाददाता। विश्व दिव्यांग सप्ताह के तहत गुरुवार को जीवन ज्योति विकलांगतार्थ संस्थान में दृष्टि बाधित छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्राओं की प्रतिभा को दर्शकों ने सराहा। डी.एड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने 'हम साथ-साथ हैं','डगर है मुश्किल कठिन सफर है' गीत पर नाटक का मंचन किया। डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अभिषेक मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। हर दिव्यांग के पास विशेष क्षमता होती है, जो सामान्य व्यक्तियों में नहीं होती। दिव्यागों को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। संस्थान की निदेशिका सिस्टर श्वेता ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि दिव्यागों के प्रति लोगों की सोच बदले। वह उनके साथ सामान्य व्यक्तियों की तरह व्यवहार करें। कार्यक्रम का सं...