सिमडेगा, जनवरी 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा अंबाटोली में एक दिव्यांग की हत्या के मामले का उदभेदन पुलिस ने कर लिया है। सोमवार को डीएसपी रणवीर सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि हत्या के आरोप में मृतक अतुल एक्का के भतीजे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी भतीजा रोहित एक्का अपने साथी दीपक डुंगडुंग और अनिस केरकेटटा के साथ मिलकर अपने चाचा अतुल एक्का की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि अंधविश्वास से ग्रसित रोहित अपने पिता प्रीतम एक्का की मौत के लिए अपने चाचा अतुल को जिम्मेवार मानता था। और इसी अंधविश्वास के कारण रोहित ने अतुल की हत्या कर दी। डीएसपी ने बताया कि मामले के उदभेदन के लिए थाना प्रभारी सोनु पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा तीनों आरोपियो ...