वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। उद्योगपति केशव जालान ने राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार में प्राप्त धनराशि दिव्यांग खेलों के विकास के लिए दान कर दिया है। प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के दिव्यांग बंधु डॉ. उत्तम ओझा ने शनिवार को केशव जालान से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग खेल और काशी में पहली बार ब्लाइंड क्रिकेट करने के लिए धनराशि दान की गई है। वाराणसी में चार राज्यों की ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...