संभल, दिसम्बर 19 -- शहर के हिंद इंटर कॉलेज में गुरुवार को दिव्यांग छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ बीएसए अलका शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। दिव्यांग बच्चों ने दौड़, कुर्सी दौड़ और चित्रकला में हुनर दिखाया। हिंद इंटर कॉलेज के मैदान पर गुरुवार को आयोजित प्रतियोगिता में 25 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नूरियो सराय स्कूल की राधिका प्रथम रही। मंडलाई स्कूल की अरीबा ने दूसरा और प्रेमनगर बिछौली स्कूल की अरशुमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बालक वर्ग में चौधरी सराय स्कूल के अली अहमद प्रथम, सब्जी मंडी द्वितीय स्कूल के अल्फैज दूसरे और कोट गर्वी स्कूल के तौहीद तीसरे स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में बालक वर्ग में अफसार, तरुण और विष्णु जबकि बालिका वर्ग में हुदा, जैनब और हिब्बा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्र...