बरेली, दिसम्बर 3 -- बेसिक स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों की मंगलवार को तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं नगर के राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर हुईं। इनमें ब्लाक मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। कुर्सी दौड़ में राधा ने प्रथम, मिस्वाह ने द्वितीय एवं ताहिरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में निशि प्रथम, अति विक्रम द्वितीय एवं उपदेश ने तृतीय, साधारण दौड़ में माही ने प्रथम,राधिका ने द्वितीय एवं ताहिरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी प्रतियोगिता भी हुई। खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज अवनीश कुमार एवं बीईओ फतेहगंज पश्चिमी भानुशंकर गंगवार ने विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिताएं स्पेशल एजुकेटर ललित मोहन, रूप बसंत एवं श्रीराम यादव, सचिन मुरारी शर्मा, अमित कुमार...