हाथरस, नवम्बर 23 -- दिव्यांग खिलाड़ी दिखायेंगे प्रतियोगिता में दमखम -(A) डीआरबी मैदान पर दिव्यांग जन दिवस पर होगी प्रतियोगिता माध्यमिक स्कूलों के दिव्यांग खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग दिव्यागजन सशक्तीकरण दिवस के मौके पर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगिता तीन दिसंबर को डीआरबी कालेज के मैदान पर आयोजित होगी। डीआईओएस ने समस्त विद्यालय संचालकों को निर्देश जारी किए हैं कि वो दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में शिरकत कराएं। शासन की ओर से अंन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस पर स्पोर्ट्स इवेंन्ट्स आयोजित कराए जायेंगे। तीन दिसंबर को डीआरबी कालेज में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़, ट्राई साईकिल दौड़, रस्साकशी प्रतियोगिता के अलावा निबंध व कला प्रतियोगिता...