पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महात्मा गांधी इनडोर स्टेडियम में पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज के दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पूर्णिया के द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार गुप्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया सदर प्रीति कुमारी, निदेशक डीआरडीए अमरेंद्र कुमार सिंह एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के प्रभारी सहायक निदेशक अजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग महिला खिलाड़ी ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यकम के सफल आयोजन के लिए प्रतियोगि...