सीवान, जनवरी 28 -- बड़हरिया। प्रखंड के खेल मैदान में बाबा साहब, गांधी और मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पहली बार एक दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट का एक दिवसीय फाइनल मैच दिव्यांग टीम बिहार बनाम ब्लू इंडिया मध्यप्रदेश के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर ब्लू इंडिया मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसमें निर्धारित ओवर में 64 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। दूसरी पारी में खेलने उतरी बिहार दिव्यांग टीम ने केवल 6 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। विजेता और उप विजेता कप को डॉ साइका नाज और डॉ अशरफ अली ने दिया। मैच से पहले मुख्यातिथि बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, इंस्पेक्टर रूपेश वर्मा, डॉ सोहेल अब्बास, डॉ अशरफ अली, डॉ साइका नाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आरंभ किया। मैच स्पोंसर जुल्फेकार खान, अशफाक खा...