वाराणसी, फरवरी 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दिव्यांग प्रीमियर लीग का सोमवार को दूसरा दिन था। सिगरा स्टेडियम में कुल तीन मैच खेले गये। पहला मैच सेंट्रल लॉयंस और नॉर्थ दबंग के बीच हुआ। सेंट्रल लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय 10 ओवरों में 9 विकेट पर 72 रन बनाए। सुमन ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 19 गेंदों पर सर्वाधिक 29 रन बनाए। यह मैच नॉर्थ दबंग ने 8वें ओवर में 5 विकेट खोकर जीत लिया। नॉर्थ दबंग के लक्की रावत ने 17 गेंदों पर 2 चौकों, 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। दूसरा मुकाबला काशी ट्राइडेंट और साउथ सर्वाइवर्स में हुआ। टॉस जीतकर काशी ट्राइडेंट ने पहले बल्लेबाजी के लिए साउथ सर्वाइवर को आमंत्रित किया। उसने 2 विकेट के नुकसान पर 88 बनाए। यह मैच काशी ट्राइडेंट ने 8 विकेट से जीत लिया। टीम के...