बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- नरसेना। अमरगढ़ चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक दिव्यांग युवक को हिरासत में लेने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने चौकी पहुंचकर पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि एक दुकानदार और युवक के बीच उधारी के रुपए को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस दोनों पक्षों को चौकी लाई थी। आपसी सहमति पर दोनों पक्षों को छोड़ दिया। आरोप निराधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...