फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल। जिला में आयोजित समाधान शिविर में हथीन के वार्ड-9 निवासी दिव्यांग विनोद कुमार ने बैटरी चलित तिपहिया साइकिल के लिए आवेदन किया। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत को साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को उपायुक्त व रेडक्रॉस अध्यक्ष डॉ. वशिष्ठ ने दिव्यांग विनोद को बैटरी चलित साइकिल भेट की। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान करना है। विनोद ने साइकिल पाकर खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...