गोरखपुर, फरवरी 3 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगों में असीमित प्रतिभा होती है। बस उसे तराशकर मंच देने की जरूरत है। दिव्यांग सरकार और समाज दोनों के प्रोत्साहन के हकदार हैं। डबल इंजन की सरकार ऐसे दिव्यांगों के साथ खड़ी है। सीएम योगी ने दिव्यांग को लेकर बड़ी घोषण भी की। उन्होंने कहा, जिन दिव्यांगों के पास राशन कार्ड होगा, उन्हें पेंशन के साथ मकान भी दिया जाएगा। जल्द ही पेंशन की राशि बढ़ाई भी जाएगी। कोई भी दिव्यांग राशन कार्ड, आवास, पेंशन और शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।  मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखपुर में योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से आयोजित राज्यस्तरीय तीन दिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे...