जौनपुर, फरवरी 16 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन बदलापुर तहसील में हुआ। यहां जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने फरियाद सुनी। यहां एक दिव्यांग किशोरी ने पेंशन न मिलने की शिकायत की तो डीएम ने नाराजगी जताते हुए दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी को फटकार लगाए। देहुणा गांव निवासी हरीराम ने अपनी दिव्यांग पुत्री को लेकर डीएम से फरियाद लगाने पहुंचे। कहा कि दिव्यांग प्रमाणपत्र और प्रार्थना पत्र देने के बाद भी उसकी पुत्री दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है। यह सुनते ही डीएम ने जिला दिव्यांग अधिकारी को जमकर फटकार लगाए। कहा कि तत्काल इनकी पेंशन बनवाएं। उधर, पूरा गम्भीरशाहपुर गांव निवासी तुलसीराम मिश्र ने डीएम से कहा कि उनके पड़ोसी काफी दिन से उनकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। यहां कुल 92 मामले ...