पीलीभीत, जुलाई 31 -- पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के गांव सबलपुर खास निवासी दिव्यांग सुनील कुमार पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन कार्ड से वंचित है। मामले को लेकर डीएम से शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि वह वर्षों से कच्चे घर में रहकर गुजर-बसर कर रहा है। खासतौर पर बरसात के मौसम में उसे बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार तहसील में प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन कार्ड बनवाने के लिए शिकायत कर चुका है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। उसने सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन समाधान नहीं हो सका। उसने योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...