रामपुर, दिसम्बर 10 -- कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई में उपस्थित दिव्यांग एवं नेत्रहीन कुलदीप निवासी ग्राम पंचायत आगापुर, तहसील मिलक ने अपने शिकायती पत्र में बच्चे की स्कूली फीस माफी का निवेदन किया। डीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्देश जारी कर बच्चे की स्कूली फीस माफ करवाई साथ ही उन्होंने कुलदीप को ट्राईसाइकिल एवं कंबल प्रदान कर उनके जीवन यापन में सहूलियत सुनिश्चित की। डीएम ने कहा कि प्रशासन हमेशा दिव्यांगजनों, कमजोर वर्गों और जरूरतमंदों के साथ खड़ा है तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...