लखनऊ, सितम्बर 14 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। लखनऊ-कानपुर रेल खंड पर हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर एक दिव्यांग व्यक्ति की मदद कर हरौनी पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन राजपूत ने मानवता की मिसाल पेश की है। रविवार की दोपहर एक 40 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति मोहान की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। वह दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह रेलवे लाइन पार करने के लिए काफी देर से ट्रैक के पास बैठा था। इसी दौरान उधर से गुजरे एसआई अर्जुन राजपूत ने उसे देखा और वाहन से उतर कर उसे गोद में उठाया। उसके बाद उसे रेलवे ट्रैक पार कराया। लोगों ने कहा कि इस तरह की मदद से पुलिस की छवि और बेहतर होगी। चौकी प्रभारी के इस कदम ने न केवल एक जरूरतमंद की मदद की, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को भी मजबूत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...