गोरखपुर, अगस्त 26 -- पिपरौली/घघसरा,हिटी। गीडा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी दिव्यांग को अपहरण कर मौसेरे भाई ने उसके हिस्सा की लाखों की भूमि अपने नाम बैनामा करा लिया। तहसील से किसी तरह मां को सूचना दी। विधवा मां ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। फिर दबाव में आकर सात दिन बाद अपहरणकर्ता ने दिव्यांग को छोड़ा। सोमवार को दिव्यांग व उसके बच्चों को लेकर मां थाने पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गीडा थाना के भड़सार चौकी के जगदीशपुर गांव निवासी नंदीनी ने पुलिस को बताया बेटा विक्की उपाध्याय जो शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग है, अचानक 17 अगस्त से लापता हो गया। परिजनों ने खोजबीन की, पर नहीं मिले। 24 अगस्त को तहसील के किसी व्यक्ति से सूचना मिली की विक्की की कुल संपत्ति 18 अगस्त को जगदीशपुर गांव के एक युवक ने बैनामा करा लिया है। ज...