प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के शैक्षिक सत्र 2025-26 में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार खेल और दिव्यांगजन कोटे के अंतर्गत प्रवेश का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को क्रमश: खेल बोर्ड और चिकित्सा बोर्ड की ओर से परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, इविवि के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्नातक (यूजी) में दाखिले के लिए बीते 16 जुलाई से पंजीकरण शुरू है। चौथे दिन शनिवार की शाम तक अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए 32442 ने पंजीकरण किया है। इसमें से 15972 ने शुल्क जमा कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...