शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में सीट को लेकर हुआ विवाद गंभीर रूप ले बैठा। झगड़े के दौरान 10 वर्षीय बच्ची त्रिशूल लगने से घायल हो गई। मामला 8 अगस्त का है। तिलहर के तेहरा गांव निवासी मनीषा चौहान अपनी बेटी सुहानी चौहान के साथ प्रतापगढ़ जा रही थीं। दिव्यांग कोच में जौनपुर जिले के संत धीरज तिवारी का किसी यात्री से सीट को लेकर विवाद हो गया। कहा-सुनी के बीच संत के पास रखा त्रिशूल मनीषा की पुत्री सुहानी को लग गया। त्रिशूल लगते ही बच्ची के सिर से खून बहने लगा। सूचना पर ट्रेन कंट्रोल को जानकारी दी गई। ट्रेन को शाहाबाद स्टेशन पर रोका गया और बच्ची को प्राथमिक उपचार दिलाया गया। वहीं, आरपीएफ ने संत धीरज तिवारी को ट्रेन से उतार लिया। घटना बंथरा के पास की बताई जा रही है। महिला ने 8 अगस्त को जीआरपी...