आगरा, दिसम्बर 13 -- आगरा रेल मंडल से चलने/गुजरने वाली ने ट्रेनों में दिव्यांगजन कोच में सामान्य यात्रियों के अवैध उपयोग पर रेलवे ने कड़ी कार्रवाई की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आरपीएफ ने जनवरी से नवंबर में आगरा मंडल में 128 लोगों पर कार्रवाई की। नवंबर माह में 20 मामले दर्ज हुए। सामान्य यात्रियों के दिव्यांगजन कोच में यात्रा करने पर आरोपियों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित विशेष कोचों में अनाधिकृत रूप से सामान्य यात्री प्रवेश न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...