गोंडा, जुलाई 9 -- गोण्डा। दिव्यांग बोगी में यात्रा करने वालों यात्रियों को महंगा पड़ गया। रेलवे सुरक्षा बल ने अभियान चलाकर कई यात्रियों पर कार्रवाई की है। बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा के द्वारा विकलांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले और चैन पूलिंग करने के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 12 व्यक्तियो को विकलांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए और एक व्यक्ति के द्वारा चैन पूलिंग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। कुल 13 व्यक्तियों को रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। रेलवे पुलिस ने बताया भविष्य में इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...