प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेनों में दिव्यांग कोच का अवैध उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। जनवरी से नवंबर 2025 के बीच कुल 624 अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इनमें प्रयागराज मंडल में 253, झांसी मंडल में 243 और आगरा मंडल में 128 मामले सामने आए। पकड़े गए लोगों में 623 पुरुष और एक महिला शामिल रही। वहीं, केवल नवंबर में ही 42 यात्रियों पर कार्रवाई हुई, जिनमें झांसी में 22 व आगरा में 20 मामले दर्ज किए गए। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दिव्यांग कोच केवल दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित हैं और किसी भी प्रकार का अनधिकृत प्रवेश दंडनीय है। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे नियमों का पालन करें तथा किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...