पीलीभीत, जुलाई 27 -- अमरिया। बीआरसी केंद्र पर दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनाने के लिए मेडिकल अस्सिमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक क्षेत्र के चिन्हित बच्चों को बुलाया गया। कैंप में 32 बच्चों का पंजीकरण हुआ, जिसमें सापेक्ष छह बच्चों का प्रमाणपत्र बना और तीन को रेफर किया गया। कैंप में जिला अस्पताल से आई टीम में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.संजीव सक्सेना, नेत्र सर्जन डॉ.सुरभि सिंह, साइकोलाजिस्ट डॉ.सचिन कुमार प्रजापति, सर्जन डॉ.जुनैद, तनिष्क कुमार, राजेंद्र कुमार, स्पेशल एजूकेटर संजीव मिश्रा,उत्तम कुमार, रामदास, अनिल कुमार सोनकर, मनीष श्रीवास्तव, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...