बदायूं, सितम्बर 22 -- फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गंगागढ़ गांव में शनिवार रात दिव्यांग रामप्रकाश के घर नकाबपोश और सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोलकर 70 हजार रुपए लूट लिए। घर में लगभग आधा घंटा बिताकर उन्होंने कीमती सामान छाना, मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। घटना के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। लूटपाट की घटना शनिवार रात करीब 11 बजे हुई, जब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश दिव्यांग रामप्रकाश के घर में घुस गए। एक बदमाश ने सीने पर तमंचा सटा दिया, जबकि बाकी घर में दाखिल होकर अलमारी और बक्सों को खोजने लगे। रामप्रकाश ने बताया कि बदमाश लगभग आधा घंटे तक घर में कीमती सामान तलाशते रहे। लूट में कुल 70 हजार रुपए निकाले गए, जो रामप्रकाश ने दो दिन पहले बैंक से जमीन खरीद के एडवांस के लिए निकाले थे। बदमाशों ने ग...