बागपत, जून 14 -- रटौल कस्बे के दिव्यांग युवक के अपहरण के मामले में पुलिस द्वारा उचित धाराएं न लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी न करने से आक्रोशित कस्बावासियों ने शुक्रवार को सीओ कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। सभी ने कोतवाली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीओ को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 6 जून को कस्बे का दिव्यांग युवक शाकिर विनयपुर गांव स्थित बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। इसी दौरान एक कार में सवार चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोप है कि अपहरण के बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई की, हाथ-पांव बांधकर खेतों में फेंक दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पीड़ित के भाई जाकिर ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज क...