पटना, सितम्बर 14 -- मनेर में दिव्यांग मीतलाल राय की हत्या का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या का मकसद पुरानी रंजिश में दूसरे को फंसाना था। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपित बुलु राय और मंदिर के सफाईकर्मी लक्ष्मण राय को गिरफ्तार कर लिया। 13 सितम्बर की सुबह जीव राखन टोला स्थित दुर्गा मंदिर चबूतरे पर दिव्यांग मीतलाल राय शेरपुर, थाना मनेर निवासी का खून से लथपथ शव मिला। ईंट-पत्थर से कूंचकर उसकी हत्या की गई थी। मामले की थानाध्यक्ष ने जांच शुरू की और एसआईटी का गठन किया गया था। शुरू में सफाईकर्मी लक्ष्मण राय ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और हत्या का आरोप गोरख व उसके भाई करियावा पर मढ़ा। लेकिन पुलिस ने जब मंदिर परिसर का सीसीटीवी खंगाला तो असलियत सामने आ गई। फुटेज में साफ दिखा कि 12 सितम्बर की रात 11:32 बजे बुलु राय पत्थर स...