संभल, जून 11 -- थाना क्षेत्र के गांव दुबारी खुर्द में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जब गांव के एक दिव्यांग युवक का शव घर के आंगन में नीम के पेड़ से लटका मिला। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव दुबारी खुर्द निवासी योगेंद्र उर्फ धनीराम (24) पुत्र वीरसैन दिव्यांग था और अविवाहित था। वह गांव में ही रहकर अपने संबंधियों वनवारी सिंह और नत्थू सिंह के यहां भोजन आदि करता था, जबकि उसके भाई दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम में मेहनत-मजदूरी करते हैं। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे, गांव के राकेश कुमार ने घर के घेर में पशुओं को चारा डालते समय युवक को नीम के पेड़ से लटका देखा, जिसकी जानकारी उन्होंने मृतक के बड़े भाई भारत सिंह को दी। भारत सि...