देवरिया, जुलाई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता बरियारपुर थाना क्षेत्र में दिव्यांग की पिटाई करने वाले सिपाही को एसपी विक्रांत वीर ने शनिवार की रात निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एसपी ने सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल की जांच रिपोर्ट के बाद की है। निलंबन के बाद विभाग में खलबली मच गई है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरैठा गांव की रहने वाली महिला चंद्रावती देवी ने 23 जून को एसपी से मिलकर शिकायत की थी कि पारिवारिक विवाद में पुलिस ने दिव्यांग पति सहदेव प्रसाद को थाने ले गई, जहां एक सिपाही ने बेरहमी से पिटाई की। साथ ही अपशब्द भी बोला, एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ सलेमपुर को सौंप दी। सीओ की रिपोर्ट के बाद एसपी ने सिपाही इंद्रजीत यादव को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...