लखनऊ, अक्टूबर 13 -- निगोहां। निगोहां के परसपुर ठठ्ठा गांव में एक दिव्यांग की परचून दुकान में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे दुकान व उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित दिव्यांग सुनील दीक्षित गांव के तिराहे पर लकड़ी की गुमटी लगाकर पान मसाला और परचून की दुकान चलाते हैं। सुनील ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान में आग लगा दी। जिससे उसमें रखा करीब 40 हजार रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने निगोहां थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर आगजनी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...