कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी से डीएओ ने तलब किया स्पष्टीकरण दिव्यांग कृषक को तीन दिन लाइन में लगने के बाद बीज न देने का आरोप मंझनपुर, संवाददाता। राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र मंझनपुर में तीन दिन लाइन लगाने वाले दिव्यांग कृषक को प्रभारी द्वारा गेहूं बीज नहीं दिया गया। मामले की शिकायत पीड़ित ने सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी से किया। शिकायत के बाद हरकत में आये जिला कृषि अधिकारी ने केंद्र प्रभारी मंझनपुर से स्पष्टीकरण तलब किया है। सीडीओ को दिये गए शिकायती पत्र में सदर तहसील के यूसुफपुर रारा डिहवा निवासी दिव्यांग कृषक नरेंद्र कुमार पुत्र सुबेदार ने आरोप लगाया कि वह तीन दिन राजकीय कृषि भंडार केंद्र मंझनपुर में लाइन में खड़ा रहा पर उसे तीन बोरी गेहूं बीज प्रभारी द्वारा नहीं दिया गया। यह भी आरोप लगाया कि दबंग व असरदार लोगों को आठ ...