बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड पहसारा पश्चिम के प्रांगण में किसानों के बीच एलईडी डिजीटल प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत इण्डियन फार्म्स फर्टिलाइजर के क्षेत्रीय प्रबंधक बेगूसराय व खगड़िया जिला प्रभारी मोहित झा ने शुक्रवार को की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पहसारा पैक्स के उपाध्यक्ष शिवेश रंजन ने की। संचालन सुबोध कुमार ने किया। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री झा ने कहा कि इफको दिव्यांग किसानों के लिए पैक्स को बैटरी चालित स्प्रेयर जल्द उपलब्ध करवाएगा ताकि दिव्यांग किसान समूह बनाकर अपने खेतों में नैनो यूरिया तरल एवं नैनो डीएपी का स्प्रे कर सकें। उन्होंने विभिन्न प्रकार के दिव्यांग 25 किसानों को प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड पहसारा से नैनो डीएपी तरल मुफ्त में लेकर अपने अपने खेतों में मक्का, गेहूं...