फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना के मनीपुर सेमरिया गांव निवासी निर्मल सिंह दोनों पैर से दिव्यांग हैं। बिना बैसाखी चारपाई से उठकर खड़े तक नहीं हो पाते जिन्होंने अपनी पत्नी सुनीता देवी के वृद्धा पेंशन हेतु आय प्रमाण पत्र का आवेदन किया था। लेखपाल ने बिना गांव पहुंचे बिना भौतिक सत्यापन तहसील में बैठकर राम सिंह को मिलिट्री से रिटायर बताकर एक लाख 60 हजार वार्षिक आय तथा सुनीता देवी पत्नी निर्मल सिंह को 96 हजार वार्षिक आय की रिपोर्ट लगा दी। दोनों पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत करते हुए फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल के विरुद्ध अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। खागा एसडीएम अभिनीत कुमार ने मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...