मैनपुरी, जून 20 -- दिव्यांग अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर जिला दिव्यांग समिति के अध्यक्ष ने सोमवार को थाने पर धरना देने को कहा है। बुधवार की रात 9 बजे एक गांव निवासी दिव्यांग अधिवक्ता को गांव के ही दो लोगों ने शराब पीकर गालियां दी थीं और उनकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी थी परंतु पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। इस घटना की जानकारी मिलने पर जिला दिव्यांग समिति के अध्यक्ष कुमुद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जब थाना पुलिस हम दिव्यांग की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा। पुलिस यदि दिव्यांग अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज नहीं करेगी और मुलजिमान की गिरफ्तारी नहीं करेगी तो आगामी सोमवार को लगभग डेढ़ दर्जन दिव्यांग पुरानी कोतवाली के गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ...