लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के दिव्यांग कलाकारों के लिए अच्छी खबर है। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संस्कृति निदेशालय एवं उससे संबद्ध अन्य संस्थाओं द्वारा प्रदेश व देश में आयोजित एवं प्रायोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को दिये जाने वाले मानदेय एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में 27 दिसम्बर 2022 को जारी दिशा-निर्देश में आंशिक संशोधन किया गया है। अब सभी दिव्यांग कलाकारों को उनकी आजीविका के लिए दो माह में एक कार्यक्रम दिया जा सकता है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग कलाकारों की रोजी-रोटी की व्यवस्था के लिए जनहित में दो माह में एक कार्यक्रम दिये की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में पूर्व में जारी कार्यालय ज्ञाप में आंशिक संशोधन करते हुए आदेश जारी करा दिय...