अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सूतमिल के पास रेलवे के दिव्यांग कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने हजारों की नगदी पार कर दी। पीड़ित थाने पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करने के वजाय टहला दिया। आठ दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। अब बुधवार को पीड़ित एसएसपी से न्याय की गुहार लगाएगा। बता दें कि खैर क्षेत्र के मोहल्ला मालीपुरा निवासी लोकेंद्र कुमार रेलवे में कर्मचारी हैं। बीते दस अगस्त को वह सूतमिल चौराहे के पास एक एटीएम से रुपए निकाल रहा था। जैसे ही उसने मशीन में कार्ड डाला तो ट्रांजक्शन नहीं हो सका। तभी पीछे खड़े युवकों ने धक्का-मुक्की कर दी। जिसमें लोकेन्द्र के हाथ में लगा एटीएम कार्ड गिर गया। तभी पीछे खड़े युवक ने दूसरा कार्ड थमा दिया। कुछ ही देर में शातिरों ने खाते से 80 हजार रुपए...