भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत जिले में वृद्ध और लाचार मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अब ऐसे मतदाता जो 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं या शारीरिक रूप से अक्षम हैं, उन्हें अपने घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत जिले के सभी 29,093 बुजुर्ग मतदाता को और 21,749 दिव्यांग वोटरों को घर से वोट का अधिकार दिया जाएगा। मतदाता के घर विधानसभा के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को पोस्टल बैलेट डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान का विकल्प उपलब्ध कराएंगे। बीएलओ वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर उन्हें आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराएंगे और वहीं से भरे हुए फॉर्म प्राप्त करेंगे। जिला प्रशासन ने यह भी स्...