जहानाबाद, मई 30 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार मे दिव्यांग और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांग लोगों सामाजिक रूप से पीछे रहने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी लोगों को घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। ताकि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें। 14 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजना का भी निर्देश दिया गया। कहीं भी अगर बाल श्रमिक है तो उसे जागरुक कर स्कूल भेजें। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना, विधवा पेंशन योजना, बिधवा पेंशन योजना, अंतरजातीय विवाह योजना, दिव्यांग विवाह योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया...