अररिया, अगस्त 3 -- अररिया विधानसभा क्षेत्र के विशेष कैंप का डीएम ने किया शुभारंभ पात्र नागरिकों का नाम छूट गया है तो दे सकते हैं आवेदन सभी आवेदक को उपलब्ध कराई जाएगी पावती अररिया, संवाददाता मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद शुरू किए जाने वाले दावा आपत्ति विशेष कैंप का शुभारंभ डीएम अनिल कुमार ने शनिवार को किया। अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित दावा आपत्ति कैंप का उद्घाटन करते हुए उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर और प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस संबंध में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बताया गया कि दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर तक है। विशेष कैंप प्रत्येक दिन लगातार सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक संचालित रहेगा। कैंप प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय और सभी कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत व ...