गाजीपुर, जुलाई 4 -- गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम पीठ के पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति महाराज की ओर से श्री महादेव रामाधार दिव्यांग शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र औढ़ारी मठ सिखड़ी में आठ जुलाई को दिव्यांग और वृद्धजनों को उपकरण वितरित किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मानव सेवा समिति के प्रबंधक एवं आयोजक रमेश यादव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपकरण के लिए दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व फोटो के साथ सात जुलाई को पहले आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद सात जुलाई को चिन्हांकन के बाद निशुल्क उपकरण दिए जाएंगे। इसी तरह वृद्धजनों को प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद एडिप योजना के तहत आठ जुलाई को उन्हें उपकरण वितरित किए जाएंगे। उपकरण में बैट्री चलित तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैशाखी, सीपी चेयर, छड़...