मधुबनी, सितम्बर 27 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड, अंचल एवं कृषि विभाग के कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए बूथ प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया और विशेष व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ लवली कुमारी ने कहा कि 75 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों, गंभीर रोगियों एवं शारीरिक रूप से लाचार मतदाताओं को घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन सभी मतदानकर्मियों के लिए रसोइया द्वारा भोजन तैयार कराया जाएगा ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। मतदाता को बूथ पर जमा करना होगा मोबाइल फोन मतदाताओं को बूथ तक मोबाइल फोन लाने की अनुमति होगी, लेकिन मतदान केंद्र के भीतर प्रवेश से पहले मोबाइल को निर्धारित स्थान पर बैग में जमा करना जर...