चम्पावत, जून 28 -- पंचायत चुनाव में दिव्यांग और अशक्त मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं होंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सीडीओ डॉ. जीएस खाती ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में रैंप, व्हीलचेयर व अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। चलने-फिरने में असमर्थ वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए परिजनों को वाहन का प्रयोग करने की छूट मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दिव्यांग और अशक्त मतदाताओं को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयारी करने को कहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...