पलामू, दिसम्बर 9 -- पाटन, प्रतिनीधि। जिला समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से एलिम्को के तहत प्रखंड परिसर में दिव्यांगजनो एव वरिष्ठ नागरिकों की सहायक उपकरण निःशुल्क देने के जांच सह रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया। शिविर में डीएसडब्लूओ नीता चौहान, आगनबाड़ी पर्यवेक्षिका तथा आगनबाड़ी सेविका विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ अक्षय मोरे एवं सहायक अंकित वाजपेयी ने कैंप में आये 50 से अधिक दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की जांच कर विकलांगता के आलोक में सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया। डीएसडब्लूओ नीता चौहान ने शिविर में कम लोगों की उपस्थित को नाराजगी वक्त करते हुए सभी आगनबाड़ी बाड़ी पर्यवेक्षिका एवं सेविकाओं को निर्देश दिया है कि 10 दिसंबर को पंडवा में लगने वाला शिविर में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करें। लाचार एवं अस...