रामपुर, जून 4 -- टांडा। आदर्श जिला दिव्यांग जन पुनर्वास केंद्र रामपुर की और से तहसील के सभागार हाल में शिविर लगाया गया। शिविर में फार्म जमा करने को दिव्यांग जनों की भीड़ लगी रहीं, टीम ने उपकरणों के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म कलेक्ट किये गए है। जिनकी संख्या सत्तर बताई गई है। मंगलवार को दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण और कैलिपर्स की मरम्मत, फिजियोथेरेपी द्वारा इलाज के लिए तहसील के सभागार हासिल में शिविर लगाया गया, जिसमें दिव्यांग जनों से उपकरण के लिए फार्म भरबाकर कलेक्ट किये गए है। इसके बाद इन फर्मों की जांच के बाद उन्हें ऑनलाइन दर्ज करके, कार्यक्रम रखा जाएगा उसके बाद जिनका रजिट्रेशन हो गया होगा, उन्हें सभी को कार्यक्रम में बुलाकर उपकरण दे दिए जाएंगे। शिविर के दौरान असिस्टेंट जबर सिंह ने बताया कि जिन तीन साल के किसी को उपकरण मिला हो...