आगरा, जुलाई 3 -- ई-रिक्शा चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से दिव्यांग ई-रिक्शा चालकों को परेशानी होने लगी है। लाइसेंस के अभाव में यातायात पुलिस उनको परेशान करती है। दिव्यांग ई-रिक्शा चालकों ने डीएम से शिकायत की है। ज्ञापन देकर ड्राइविंग लाइसेंस जारी कराने की मांग की है। बुधवार को दिव्यांग समिति के अध्यक्ष कुलदीप निर्भय के नेतृत्व में दिव्यांग ई-रिक्शा चालकों की विभिन्न मांगों को लेकर डीएम मेधा रूपम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में विनोद उपाध्याय, ज्ञान देवी, नवीन, रामवीर, राम बहादुर, धैर्यधर, ललितेश, धर्मपाल, बृजपाल, नीरज, विष्णु, प्रमोद, भारती समेत अन्य मौजूद रहे।=

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...