मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- विश्व दिव्यांगजन दिवस के पर बेसिक शिक्षा विभाग ने दिव्यांग बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन डायट परिसर में किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, बीएसए संदीप कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य डा. राजीव कुमार व कोषाधिकारी श्रुति गुप्ता ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस दौरान मानसिक दिव्यांग बालिकाओं की जूनियर वर्ग की 50 मीटर दौड मे अर्पिता (मोरना) प्रथम, सूरज (शाहपुर) ने द्वितीय, डॉली (चरथावल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों की 50 मीटर दौड मे लक्ष्य (शाहपुर) ने प्रथम, सागर (चरथावल) ने द्वितीय, आरजू (नगर क्षेत्र सदर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बच्चो की बालको की म्यूजिकल कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे मन्नू (...