गया, जून 13 -- गया जी, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के चंदौती नगर प्रखंड के सभागार भवन में शुक्रवार को दिव्यांग अधिकार सम्मेलन को लेकर बैठक हुई। बैठक में पटना के गांधी मैदान में 29 जून को आयोजित होने वाले सम्मेलन में ऐतिहासिक जुटान बढ़ाने लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के बैनर तले आयोजित बैठक में 29 जून को पटना के गांधी मैदान में आयोजित दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गया जिला के सभी प्रखंडों से दिव्यांगजनों के पटना पहुंचने के लिए समुचित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया जाए कि 400 रुपये की पेंशन नहीं बल्कि 3000 प्रतिमाह पेंशन चाहिए। हमें रोटी, कपड़ा और मकान का मौलिक ...