जहानाबाद, जून 18 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। गांधी मैदान में दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज (एपीडब्ल्यू) के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हुए। इस मौके पर आगामी 2 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक अमृतेश कुमार मिश्रा, प्रदेश चिकित्सा प्रभारी धर्मवीर शर्मा, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजू कुमारी उपस्थित रहे। चारों अतिथियों ने सम्मेलन की प्रासंगिकता, दिव्यांगजनों के अधिकारों की मांग और सामाजिक समाव...