भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता यूं तो शुरुआत से ही मायागंज अस्पताल के ओपीडी में दिव्यांग एवं गरीब (बीपीएल कार्डधारक) का रजिस्ट्रेशन फ्री का नियम है। जबकि अन्य प्रकार के मरीजों का रजिस्ट्रेशन पांच रुपये में होता है। इसकी जानकारी दिव्यांगों एवं गरीबों को न होने के कारण वे सामान्य मरीजों की तरह पांच रुपये देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराते थे, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने इस नियम का प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया है। मायागंज अस्पताल हॉस्पिटल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल में जगह-जगह विशेषकर रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर पोस्टर लगाया गया है। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया कि अगर कोई दिव्यांग दिखता है तो उसे इस नियम के बारे में बताएं। बीते दो दिनों में 13 दिव्यांग एवं गरीब मरीजों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करते ह...