चतरा, सितम्बर 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर चतरा स्थित अपने आवास पर 15 दिव्यांग बंधुओं को नि:शुल्क बैटरी ट्राई साइकिल प्रदान की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने आप को कमजोर न समझें, क्योंकि उनके भीतर विशेष दिव्य शक्तियां भी होती हैं। सांसद ने आगे कहा कि ये सहायता उपकरण न केवल उनकी शारीरिक मदद करेंगे, बल्कि उन्हें शिक्षा, रोजगार और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का आत्मविश्वास भी देंगे। उन्होंने कहा कि यही सेवा का भाव समाज के वास्तविक उत्थान की दिशा में कदम है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह की पहल उसकी एक छोटी सी कड़ी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया के मंच पर मजबूती से उभर रहा है, और...