गिरडीह, अगस्त 1 -- दिव्यांगों में व्हील चेयर व ट्राईसाइकिल का वितरण देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष उप प्रमुख वीणा कुमारी की अगुवाई में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजन कर दिव्यांगों को व्हील चेयर व ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाई गयी। कार्यक्रम में उपस्थित उप प्रमुख वीणा कुमारी ने कहा कि दिव्यांगों को व्हील चेयर व ट्राइसाइकिल मिलने से उन्हे काफी सहूलियत होगी। बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान सहायक प्रमोद कुमार, उप प्रमुख के प्रतिनिधि आशीष शर्मा, रामदेव राणा, भोला स्वर्णकार व ज्योति पांडेय, लाभुक मुन्ना सोनी, बंटी यादव, आर्यन कुमार, महेन्द्र पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...